देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डोईवाला के माजरी ग्रांट में एक खेत में हाथी का शव मिला। घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई और हाथी के शव को कब्जे में लिया।
वही हाथी की मौत के प्राथमिक कारणों का पता लगाया जा रहा है। बड़कोट रेंज के रेंजर धीरज रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। रेंजर ने बताया कि ये टस्कर नर हाथी है। जिसकी उम्र 11 से 12 साल के करीब थी।माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि ग्रामीणों कि पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी की इलाके में जंगली हाथियों का आवगमन लगा हुआ है। जिसके बाद वन विभाग को इसकी शिकायत भी की थी।