उत्तराखंड में एम्बुलेंस वालों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, एम्बुलेंस मरीजो को राहत देने की सेवा के लिए संचालित की जाती है , लेकिन सोचो अगर यही लोग काम ना आयें तो ?
108 के कर्मचारी नशें में धुत
बुधवार को मरीज़ की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर परिवार जनों ने एम्बुलेंस को कॉल मिलायी,जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अल्मोडा के लिये रेफर किया । जहां थोड़ा आगे जाकर 108 के कर्मचारी नशें में धुत नजर आये, मरीज़ को अस्पताल ले जाने के बजाय कर्मचारी धुत होकर एम्बुलेंस में ही सो गये और मरीज को सड़क किनारे छोड़ दिया।
परिवार परेशान भटकता रहा
एम्बुलेंस कर्मचारियों की इस हरकत के बाद परिवार वाले काफ़ी परेशान हो गये, काफ़ी मशक़्कत के बाद कर्मचारियों को उठाया गया ।
डीएम से की शिकायत
एम्बुलेंस कर्मचारियों की ऐसी हरकत के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना सीएमएस और डीएम को दी, जिसके बाद कर्मचारियों को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा, इसकी के साथ मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने दोनों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है ।
मरीज की हालत में सुधार
बता दें कि मरीज़ को दूसरे एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया ,जहां मरीज़ का उपचार चल रहा है , और उनकी हालत में सुधार है , बता दें कि मरीज़ को अचानक रात को खून की उल्टी होने लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।