उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, राज्य के पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वही सूबे में आज से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होने जा रहा है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
पहाड़ी इलाकों में पड़ सकती है बर्फ
वही मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर सीधा मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है।
बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की माने तो आज से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आंशिक बादलों के बीच उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग में हिमपात हो सकता है। जबकि शनिवार को उक्त तीन जिलों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी हिमपात की आशंका है। वही आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
पहाड़ो में पड़ी हिमपात का असर सीधे मैदानी इलाकों में देखने को मिलता है ,पहाड़ो में बर्फ के गिरने से मैदान में भी ठंड बढ़ जाती है फिलहाल इन दिनों दून समेत ज्यादातर जगह मौसम साफ है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज से प्रदेशभर में मौसम बदल सकता है, इसी के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ सकती है।