उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के जागधार गाँव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय म्याणी जौनपुरम में स्कूली छात्राओं को स्पिरिट इको हेल्थ सैनिटरी पैड वितरण किए गए और साथ ही छात्राओं को मासिक धर्म और मासिक देखभाल के लिए जागरूक किया गया। इसी के साथ जागधार गाँव की महिलाओं को भी सैनिटरी पैड बंटे गये और महिलाओं को मासिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। बता दे की यहाँ सर्वसेवा ट्रस्ट फाउंडेशन के तहत स्थायी जीवन कार्यशालाएं, स्त्री स्वच्छता सेमिनार आयोजित करने, बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड दान करने और ट्रस्ट गतिविधियों के तहत महिला शिक्षा पहल का समर्थन करने के लिए काम करती है।
डोनेट करने पर रखती है विश्वास
बता दे की यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है, यहा कंंपनी ऑस्ट्रेलिया में स्पिरिट इको हेल्थ की बिक्री करती है, लेकिन इसी के साथ जितना इस कंपनी को बिक्री करती है उतना ही यह कंपी डोनेट करती है ,यह पैड पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होते है
क्या है स्पिरिट इको हेल्थ?
स्पिरिट इको-हेल्थ एक छोटा व्यवसाय है जो सभी भारतीय महिलाओं की मासिक देखभाल के लिए समर्पित है। स्पिरिट इको हेल्थ का लोकाचार यह है कि देना मानव स्वभाव का हिस्सा है और हम बेचे गए प्रत्येक पैक के लिए एक पैक दान करते हैं। स्पिरिट इको हेल्थ द्वारा बेचे जाने वाले सभी उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल,शरीर और पृथ्वी पर नरम और सौम्य हैं। इस उत्पादों में कोई प्लास्टिक और रसायन नहीं हैं और यह हमारे ग्राहकों और समर्थकों से हमारा वादा है कि हमारे किसी भी उत्पाद में प्लास्टिक और रसायनों जैसी कोई गंदगी नहीं है और न ही होगी। आपके पास प्रकृति की सर्वोत्तम तकनीक की पेशकश का आश्वासन है।
महिलाओं की मासिक देखभाल के लिए समर्पित
स्पिरिट इको-हेल्थ एक छोटा व्यवसाय है जो सभी भारतीय महिलाओं की मासिक देखभाल के लिए समर्पित है। स्पिरिट इको हेल्थ द्वारा बेचे जाने वाले सभी उत्पाद प्लास्टिक और रसायन-मुक्त हैं, इसलिए वे पर्यावरण के अनुकूल, मुलायम और शरीर के लिए सौम्य होता है । यह उत्पाद बायोडिग्रेडेबल होते है और साथ ही यह 6 महीने के भीतर प्राकृतिक वातावरण में नष्ट हो जाते हैं, इसलिए हमारे ग्रह को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए ठोस अपशिष्ट निपटान समस्याओं में वृद्धि नहीं करते हैं।
आपको बता दें कि युवती फाउंडेशन महिलाओं के लिये पिछले 5 वर्षों से काम करती आ रही है।
वही इसी कड़ी में स्कूल में सभी छात्राओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी बीच मेघा मल्ला युवती फाउंडेशन की अध्यक्ष, नमिता पांडेय, प्रमिला देवी और स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने भी सभी बच्चो को जागरूक किया।