नैनीताल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जहां नैनीताल के भुजियाघाट में बने एक रिजॉर्ट में क्रिसमस पार्टी के दौरान जमकर बवाल हो गया। यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फिर फायरिंग हुई जिसके बाद फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया।
क्रिसमस पार्टी में हुआ बवाल
सोमवार देर शाम सभी जगह क्रिसमस की धूम थी वही नैनीताल में क्रिसमस पार्टी के दौरान एक रिजॉर्ट में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ,विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट के बाहर कई राउंड फायरिंग की जानकारी भी मिली है। देर रात तक हंगामा चलता रहा और पुलिस इस से इंकार करते रही।
छेड़छाड का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस के मौके पर रिजॉर्ट में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा के गायक अजय हुड्डा को बुलाया गया था। कार्यक्रम को देखने के लिए आठ से दस स्थानीय युवक भी रिजॉर्ट में आए. इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंची पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया की एक सहेली को युवकों ने छेड़ा। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
एक लड़का और एक लड़की घायल
मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। इसके साथ ही एक युवती के भी घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में रशियन लड़कियों को नचाने के विरोध करने को लेकर विवाद हुआ था।