राहुल गांधी नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल माना गया है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक जानकारों ने पार्टी को लाभ होने के संकेत दिए हैं .इसी के मद्देनजर कांग्रेस इस यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने पर मंथन कर रही थी, इस बार यात्रा में कई नए प्रयोग करने पर विचार हो रहा है .
14 जनवरी से 20 मार्च होगी यात्रा
आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी पार्टियां बीजेपी को शिकस्त देने की कवायद में जुटी हैं. इसके चलते INDIA गठबंधन बनाकर विपक्ष सभी राज्यो में मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं अब कांग्रेस 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है .
मणिपुर से शुरू होकर मुुंबई में होगी खत्म
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस भारत न्याय यात्रा निकालने की तैयारी शुरु कर रही है. इस यात्रा का रूट पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुुंबई तक होगा बता दे की इस यात्रा में कांग्रेस 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
6200 किलोमीटर की दूरी तय कांग्रेस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब दूसरी यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बार की यात्रा मणिपुर से मुंबई तक की होगी. कांग्रेस इस यात्रा में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.