रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में चंदन के पेड़ों पर ‘पुष्पा ‘स्टाइल में आरी चलाई गई, लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी
8 पेड़ों पर चली आरी
रुद्रप्रयाग में चंदन तस्कर प्रभागीय वनाधिकारी के आवास के बाहर खड़े चंदन के पेड़ काटकर ले गए। तस्करों ने सफेद चंदन के 8 पेड़ों पर आरी चला डाली लेकिन मजाल जो वनाधिकारियों को इसकी भनक तक न लगी हो। वनकर्मी और चौकीदार सोते रह गए लेकिन पुष्पा और पुष्पा के साथी बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी भी खराब
हैरानी की तो बात ये है कि चंदन के पेड़ प्रभागीय वनाधिकारी के आवास के बाहर ही खड़े थे। यही नहीं यह पर तो सीसीटीवी कैमरा भी खराब पड़ा है, जिसके चलते वनाधिकारी की मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत
इसी कड़ी में सवाल कई खडे हो रहे है, कहा तो ये भी जा रहा है कि पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत रही, बता दे की घटना 18 दिसंबर की रात की है। जब तस्करों ने वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु के आवास से बेशकीमती चंदन के 8 पेड़ों पर हाथ साफ कर दिया।