चम्पावत: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बड़ा हादसा होते होते बचा, जहां रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। हादसे के बाद लोगों में हड़कप मच गया .
रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल
पिथौरागढ़-टनकपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास बड़ा हादसा टल गया,जहां रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद लोगों में हड़कप मच गया ,हालांकि ड्राइवर की हिम्मत नहीं हारी और 22 यात्रियों की जान बचाई
पहाड़ी पर मारी बस
बस के ब्रेक फेल होने के बाद चारों ओर दहशत का महौल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने बस को सड़क के पहाड़ी से टकराकर रोक दिया।जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में सवार सभी 22 यात्रियों ने राहत की सांस ली।और ड्राइवर को धन्यावाद कहा .
पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी बस
दरअसल बुधवार को टनकपुर डिपो की बस पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी।अचानक स्वांला के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। दोपहर एक बजे बस चंपावत से टनकपुर की ओर निकली तो स्वांला के पास अनियंत्रित हो गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ से टकराकर रोक दिया। बस के रुकने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।