चंपावत : उत्तराखंड में जगह-जगह हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .वही चपावत में हाथियों के उत्पात से जनता परेशान है .घर से लेकर फसल तक हाथी बर्बाद कर रहे हैं। हाथियों के आतंक से परेशान होकर अब चंपावत में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हाथियों ने गेहूं की फसल रौंद डाली
बुधवार देर रात हाथियों ने गेहूं की फसल को मिट्टी में मिला दिया,अपनी आंखो के सामने अपनी मेहनत को यूं खराब होता देख किसानों ने गजराज को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
गहरी नींद में सोया विभाग
ग्रामीणों की माने तो कई बार मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने बताया कि छीनीगोठ क्षेत्र वन विभाग के खटीमा रेंज में आता है। वही गांववासियों ने कहा का विभागीय अधिकारी कभी ग्रामीणों की सुध लेने तक नहीं आते।
लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
हाथियों के आतंक से गांव वाले परेशान हो गए है, विभाग की ओर से कोई सुध लेने को तैयार नहीं,वही अब ग्रामीणों की माने तो अगर सरकार जल्द ही सोलर फेंसिंग लगाकर हाथियों के आतंक से निजात नहीं दिलाती, तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनहित को देखते हुए मामले का त्वरित संज्ञान लेने की मांग की है।