उत्तराखंड में मूल निवास महारैली के समर्थन में कई लोग उतरे है , सभी लोगों की एक ही मांग है भू-कानून और मूल निवास वही 24 दिसंबर में हुई महारैली में जनसैलाब आया. जिसके लिए राज्य के गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी अपील की थी
गढ़रत्न, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का जताया आभार
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज गढ़रत्न, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात कर 24 दिसंबर को हुई सफल महारैली के लिए आभार जताया। सदस्यों ने देहरादून स्थित उनके आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सदस्यों ने 24 दिसंबर को हुई महारैली की सफलता का श्रेय नेगी को देते हुए, उनसे भविष्य में भी मार्गदर्शन देने की अपील की।
नेगी दा के केहने पर महारैली में पहुंचे लोग -मोहित डिमरी
समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी के आह्वान पर ही इतनी बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लोग महारैली में पहुंचे।डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर आज तक प्रदेश के हर जन आंदोलन की आवाज रहे नेगी जी हम सबके गौरव हैं।
राज्य के हर व्यक्ति की एक ही मांग
संघर्ष समिति के सह संयोजक लुशुन टोडरिया एवं कोर मेंबर आशुतोष नेगी ने कहा कि मूल निवास और भू- कानून का यह आंदोलन आज प्रदेश के हर व्यक्ति के जेहन में पहुंच चुका है उन्होने कहा की इसका श्रेय नेगी जी को जाता है। संघर्ष समिति ने 24 दिसंबर की रैली के लिए अपील करने वाले प्रदेश के अन्य लोक कलाकारों का भी आभार जताया।
संघर्ष रुकना नहीं चाहिए-नरेंद्र सिंह नेगी
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी ने संघर्ष समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महारैली की सफलता से साफ हो गया है कि प्रदेश के लोगों में अपने हक-हकूकों को लेकर जागरूकता अब जन आंदोलन में तब्दील होती दिख रही है। नेगी ने कहा कि आंदोलन को प्रदेशभर में पहुंचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष रुकना नहीं चाहिए। नेगी ने भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में भी मूल निवास और भू कानून के लिए चल रहे आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे। इस मौके पर प्रांजल नौडियाल, वंदना रावत आदि मौजूद रहे।