अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ, जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया ,बता दे की सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग उन पर पुष्पवर्षा करते नजर आए। इस दौरान कुछ महिलाएं पीएम की आरती उतारती हुई भी नजर आईं।
वाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा
देश के पीएम रामनगरी अयोध्या पहुंचे ,वही इसी कड़ी में इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार आ रहे हैं। वह मिथिला से रामनगरी को रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा पूरा करेंगे, साथ ही हवाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा। रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित
पीएम ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं।