एक बार फिर मौसम वैज्ञानिक का अनुमान फिर सही साबित हुआ, मैदानों में कोहरे का क़ेहर देखने को मिल रहा है । प्रदेश में छाया कोहरा लोगों को सता रहा है। सुबह घरों से निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। खासतौर पर वाहन चालकों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
कोहरे के साये में राज्य
राज्य में कोहरे का सितम अभी जारी रहेगा लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा। इसके साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिलेगा।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में सुबह और रात को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई थी।