उत्तराखंड के सीएम धामी ने देहरादून के कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन के लोकार्पण किया. जहां उन्होने कार्यक्रम में कई बातें कही . इस दौरान सीएम ने प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावासों की उन मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने विगत परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्रों की सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाता है, उन्हें वास्तविक रूप से धरातल पर उतार कर उनका लोकार्पण भी किया जाए। इसी क्रम में मात्र एक वर्ष की अल्पावधि में इस आवासीय छात्रावास को तैयार कर लोकार्पित किया जा रहा है। छात्रावास के निर्माण में गुणवत्ता और छात्रों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
बालिकाओं में नहीं कोई कमी
इसी बीच सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें उचित अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार प्रदेश में शिक्षा से वंचित बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावासों का संचालन कर रही है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड
वही मुख्यमंत्री धामी ने ये भी कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। हमारी सरकार प्रत्येक बच्चे की शिक्षा को लेकर गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य के हर बच्चे के अभिभावक के रूप में और जनता के मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने के लिए वे सदैव तत्पर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष कैंट विधायक सविता कपूर ने छात्रावास के निर्माण व अपने क्षेत्र में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।