राजधानी में गाडियों के पहिए जाम रहे .केंद्रीय मंत्रिमंडल के नए प्रावधान के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस की हड़ताल का राजधानी दून में भी असर देखने को मिला। इसके चलते 67वीं राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ जा रही उत्तराखंड बास्केटबाल टीम की ट्रेन छूट गई।
मुश्किल में फंसी टीम
आठ घंटे इंतजार करने के बाद भी जब उन्हें कोई साधन नहीं मिला तो वह एक बस से बामुश्किल मेरठ के लिए रवाना हुए। चार से सात जनवरी तक आयोजित होने वाली अंडर-14 बालक व अंडर-17 बालिका चैंपियनशिप में भी उत्तराखंड की दोनों टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
24 खिलाड़ियों को जाना था दिल्ली से छत्तीसगढ़
जानकारी के अनुसार टीम के 24 खिलाड़ियों को दिल्ली से छत्तीसगढ़ जाना था। सभी खिलाड़ी सोमवार को सुबह करीब आठ बजे अपने कोच के साथ आईएसबीटी पहुंचे लेकिन हड़ताल के चलते वह समय से दिल्ली नहीं पहुंच सके। टीम के कोच कपिल छाबड़ा ने बताया, दिल्ली से रात साढ़े आठ बजे के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराया था। लेकिन, समय पर दिल्ली न पहुंचे से ट्रेन छूट गई।जिसके कारण उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा
कोई विकल्प न मिलने पर मेरठ की बस में हुए रवाना
देर शाम तक भी कोई विकल्प न मिलने के बाद एक निजी बस से अनुरोध करने के बाद दून से मेरठ आए। देर रात मेरठ पहुंचने के बाद दिल्ली से हवाई यात्रा कर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।