आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अंदेशा जताया है कि गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारने वाली है और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर ये साझा किया है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। हालांकि उन्होने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखी है और पेश न होने का कारण बताया है। चिट्ठी में उन्होने लिखा है कि वह अभी राज्यसभा चुनाव में बिजी हैं। आगे वो किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।