कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की सड़कें चौड़ी करने की कवायद के बीच अब सरोवर नगरी नैनीताल का नबर लग गया। शहर को जाम मुक्त करने के लिए नैनीताल में भी सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाकर रोड चौड़ी की जाएंगी।
चौराहों को किया जाएगा चौड़ा
बता दे की सात चौराहों को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए बुधवार को प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्य का जायजा भी लिया। इसी बीच शहर में पर्यटक वाहनों का लगातार दबाव बढ़ने के कारण जाम की समस्या आम हो गई है।जिसके कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .
शासन ने दी मंजूरी
इसी बीच निस्तारण को जिला प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य चौराहों का चौड़ीकरण करने की तैयैरी शुरु हो गई है। वही विभाग की ओर से बनाए गए 5.49 करोड़ के प्रोजेक्ट को शासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई।
हाईवे का काम अभी बाकी
प्राधिकरण सचिव की माने तो रामपुर रोड पर हाईवे का काम पूरा होने में अभी दो माह लगेगें।वही ब्रिडकुल के अधिकारियों का कहना है कि कई हिस्सों में डामर और बजरी की लेयर लगनी है, लेकिन ठंड बढ़ने के कारण इसका टिकना मुश्किल होगा।
हल्द्वानी में आबादी होने के कारण लग रहा समय
वही उन्होने कहा की हल्द्वानी की तरफ आबादी हिस्सा होने के कारण पेड़ों के कटान, बिजली पोल व पानी की लाइन शिफ्ट करने में समय लग रहा है । ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाशदीप भट्ट ने बताया कि दो माह के भीतर बचे काम को पूरा कर लिया जाएगा।
डीएम ने की बैठक
इसी बीच डीएम वंदना ने नैनीताल में रोड सेफ्टी व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चौराहों और तिराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
15 दिनों में पोल शिफ्ट करने के दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में तल्लीताल डांठ के पास यूपीसीएल को पोल हटाने और नई जगह चिह्नित करने के साथ ही 15 दिनों में पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
मार्च तक होगा काम पूरा
मार्च तक काम पूरा करने की डेटलाइन भी तय की। एसबीआइ तिराहे के पास चेकपोस्ट पीछे करने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने और चौड़ीकरण करने, मस्जिद तिराहे को चौड़ीकरण के साथ बेहतर लाइट, पेंटिंग आदि लगवाने के निर्देश दिए।