देहरादून: स्वास्थ्य महानिदेशालय में बड़ा हादसा होते होते टल गया। महानिदेशालय में लगी लिफ्ट में सवार छह लोग दूसरी मंजिल से लिफ्ट की केबल में तकनीकी खराबी आने से नीचे गिर गई जिसके बाद महानिदेशालय के अफरा तफरी मच गई।
पहले भी महानिदेशालय की लिफ्ट में इस प्रकार का हादसा हो चुका है। उस दौरान सचिव स्वास्थ्य रहे नितेश झा समेत स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी लिफ्ट में मौजूद थे। उस दौरान भी लिफ्ट को लेकर सवाल खड़े हुए थे लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया था।
अब एक बार फिर दूसरी मंजिल से लिफ्ट गिरने का हादसा हुआ है जिसमे 6 लोग बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गए। वही लिफ्ट को एक बार फिर बंद कर दिया गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में हुए निर्माण को लेकर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन गुणवत्ता सुधार को लेकर ना कोई कार्रवाई और ना ही व्यवस्थाएं दोस्ती हो पाई हैं। दूसरी बार हुए इस हादसे से विभाग में सबक नहीं लिया तो हालत आगे और भी भयानक हो सकते हैं।।