उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उन्होंने पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास के मौके पर पहुंचे जहां उन्होने विपक्ष पर निशाना साधा, और कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले न तो मंदिर बना पाते, न धारा 370 हटा पाते और न ही तीन तलाक हटा पाते।
मंदिरो का ही नहीं संस्कृति का भी संरक्षण और संवर्धन हो रहा
सीएम धामी ने कहा कि भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है, जिसके साक्षी हम सभी 22 जनवरी को बनेंगे। कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के भव्य कॉरिडोर का बनना, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर का बनना, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का सौंदर्यीकरण होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आज हमारे मंदिरों का ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का भी संरक्षण और संवर्धन हो रहा है।
यूसीसी लागू करने की तैयारी
सीएम धामी ने कहा कि मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी हमने सुनिश्चित की। अब हम देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही श्रेष्ठ उत्तराखंड निर्माण के अपने ’’विकल्प रहित संकल्प’’ को पूर्ण करने हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे।