चीला रेंज में ट्रायल के लिए बुलाए गए इलेक्टि्रक वाहन हादसे में मृतक रेंजर समेत चारों कर्मचारियों का आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, परिजन और क्षेत्रवासी कर्मचारियों को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे।
टेक्निकल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम ने लिए सैंपल
बता दे की मंगलवार यानी आज देहरादून से टेक्निकल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सैंपल कलेक्ट करने के साथ-साथ हादसे का मैप भी तैयार किया।
घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है-वन मंत्री
चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना की जांच प्रमुख वन संरक्षक को दी गई है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस संबंध में भुवनेश्वर से फोन पर प्रमुख वन संरक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।