उत्तराखंड में रेल यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर दो चीजों का स्वाद चखने के लिए नहीं मिल पाएगा. रेलवे की ओर से स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहे है, जिससे इन चीजों की बिक्री होते हुए मिला तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पेटीज और क्रीमरॉल पर रोक
बते दे की ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर पेटीज और क्रीमरॉल का स्वाद चखने को नहीं मिलेगा। इन पर स्टेशन पर रोक लगा दी गई है . वही अगर कोई वेंडर स्टेशन पर पेटीज और क्रीमरॉल बेचता मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
कुल्हड़ में नही पेपर कप में मिलेगी चाय
वही बता दे की रेलवे की ओर से अभी तक कुल्हड़ पर चाय दी जा रही थी। लेकिन इस नुकसान का सौदा साबित होने के बाद रेलवे ने पेपर कप पर चाय देने का फैसला लिया है। पेपर कप में मिलने वाली चाय की कीमत पांच रुपये और फ्लेवर वाली चाय की कीमत दस रुपये है। जबकि कुल्हड़ में रेलवे को इस चाय पर नुकसान हो रहा था।