उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सुबह कोहरा तो शाम को शीतलहर लोगों को सता रही है . वही देहरादून समेंत प्रदेश के कई इलाकों में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई। वहीं, कई जगहों पर धुंध के साथ बादल छाए हैं .
इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी
बता दे की प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गय है। वही हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरे का असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा। उधर पहाड़ी इलाकों मे पाला पड़ने से शीतलहर परेशान करेगी।
बारिश की नहीं कोई संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिसके कारण प्रदेश भर में मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड पड़ेगी। दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान गिरने से सुबह-शाम खूब ठंड हो रही है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हरिद्वार में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल बंद
वही बता दे की हरिद्वार के सभी स्कूल मंगलवार को बंद हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से अधिक कोहरा और ठंड पड़ने की आशंका को देखते हुए जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इस संबंध में आदेश जारी किए थे।