चंपावत जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है .जहां चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रामेश्वर घाट में अंत्येष्टि के बाद नहाने के दौरान एक युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत कि खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नदी में डूबने से युवक की मौत
बता दे की पिथौरागढ़ जिले के तोली गांव से एक बुजुर्ग महिला की शव यात्रा सोमवार को रामेश्वर घाट पहुंची थी। इसी शव यात्रा में युवक भी शामिल था। अंत्येष्टि हो जाने के बाद गांव के युवा नदी में स्नान करने गए. इसी दौरान युवक असंतुलित होकर नदी में डूब गया।
जन्म दिवस पर युवक की मौत
युवक को नदी में डूबता देख, स्थानिया लोग और गांव के लोगों ने युवक को बाहर निकाला . जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल उपचार के लिए पिथौरागढ़ लेकर गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।वही मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही सागर का जन्मदिन था और इसी दिन उसकी मौत हो गई।
सेना की तैयारि कर रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार सागर बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और वो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि सागर के पिता खेती करके घर चलाते हैं। सागर सेना में भर्ती होने पर परिवार की माली हालत सुधारने के लिए कोशिश करना चाहता था। लेकिन उसकी मौत के साथ ही परिजनों की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं।