अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजमान होने वाले हैं। जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वही आज से प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो गया है। अब सभी को 22 जनवरी का इंतजार है। उत्तराखंड में भी इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
CM धामी ने की खुशी जाहिर
वही इसी बीच राज्य के सीएम धामी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। सीएम धामी ने कहा कि 500 सालों से इस क्षण हम सभी भारतवासियों को इंतजार था, वह समय अब हमारे जीवन में आने वाला है। प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व, उनकी कार्यशैली और शासन के लिए धन्यवाद।
सनातन धर्म के लिए गर्व की बात
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतरीन नेतृत्व के चलते आज देश भर के लोगों और प्रभु श्रीराम के भक्तों को आज ये ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है। सनातन धर्म के लिए ये गौरव का दिन है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब श्रीराम लौट रहे हैं।