राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां देहरादून के कांजी हाउस में फिर एक बार गायें मृत पाई गईं हैं। यही नहीं कुछ गायों की आंखें भी निकाली गईं हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कांजी हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे।
गाय के हाल बुरा
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्हे कांजी हाउस में मरी हुई गायें दिखीं। दो मरी हुई गायें और छह घायल अवस्था में मिलीं। इसके बाद अधिकारियों का पारा चढ़ गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने भारी अनियमितता को देखकर संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि गौ वंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है लेकिन कांजी हाउस देहरादून में जिस जैसे हालात हैं वो कहीं से भी ठीक नहीं कहे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने मामले में पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है।