पूरे देश में गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया। इसके साथ ही उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद रहे।
रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
देहरादून में परेड ग्राउंड में गणतंत्र जदिवस के अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। जहां एक ओर कलाकारों ने कुमाऊंनी गढ़वाली गीतों पर नृत्य किया तो वहीं छलिया नृत्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
नौ विभागों की झांकियां की गई प्रस्तुत
परेड ग्राउंड में परेड में नौ विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की गई। जिसमें सूचना विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस झांकी को विकसित उत्तराखंड की थीम पर बनाया गया है। इसमें उत्तराखंड में हो रहे विकस कार्यों को दिखाया गया था।