विधानसभा सचिवालय ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दे की पांच फरवरी को विधानसभा सत्र शुरू होगा।और 8 सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित कर दिया जाएगा..
इस दिन होगी विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू
बता दे की पांच सितंबर को सुबह 11बजे से विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। पिछले साल 8 सितंबर को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। था। सत्र के तीसरे दिन सरकार ने उत्तराखंड विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक) विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए थे। विधानसभा की कार्यवाही देर रात तक चली थी।
समान नागरिक संहिता बिल भी हो सकता है पास
पांच फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता बिल लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में समान नागरिक संहिता बिल को पास किया जा सकता है। इसके साथ ही सत्र में आम बजट भी पेश किया जाएगा।