अब उत्तराखंड मे पुलिस रोक कर नहीं बल्कि ONLINE चालन करती है. लेकिन कई लोग इसे अनदेखा कर देते है , लेकिन ऐसा करना आपको भारी पढ़ जाएगा.
पुलिस करेगी फोन
दून में ऑनलाइन चालान की अनदेखी करने वालों को अब पुलिस फोन करेगी और फोन पर ही उन्हें चालान भरने की याद दिलाएगी। ऑनलाइन चालान को लेकर लोग कितने बेफिक्र हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देहरादून पुलिस के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा ऑनलाइन चालान लोगों ने नहीं भरे हैं।
फोन कर चालन का दिलाया जाएगा याद
इनसे तकरीबन 30 करोड़ से भी अधिक की वसूली की जानी है। ऐसे में पुलिस वसूली के लिए नए प्रयोग के बारे में सोच रही है। इसके लिए किसी ऐसी कंपनी से भी बात की जाएगी जो वाहन स्वामी के फोन नंबर पर कॉल कर उन्हें चालान भरने की याद दिलाए। दून और आस-पास के इलाकों में दो साल पहले ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें नो पार्किंग, रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड आदि के चालान शामिल हैं।
राज्य में अब दिल्ली जैसी प्रक्रिया नहीं
शहर में अब भी दिल्ली या अन्य शहरों की जैसी प्रक्रिया नहीं है। दिल्ली में ऑनलाइन चालान कटने पर इसे तत्काल परिवहन विभाग को भेज दिया जाता है। इससे ऑनलाइन चालान की डिटेल आरसी पर आ जाती है।, क्योंकि उत्तराखंड में ऐसी प्रक्रिया नहीं होती, इसलिए लोग ऑनलाइन चालान भरने में कोताही बरतते हैं।
पिछले दिनों बाहर के लोगों को इसके लिए नोटिस भेजने पर भी विचार चल रहा था, लेकिन यह भी कारगर साबित नहीं हुआ। अब हाल ये है कि दो सालों के करीब डेढ़ लाख चालान बकाया हो गए हैं। अब पुलिस इसके लिए किसी ऐसी कंपनी से बात कर रही है जो बैंक के कॉल सेंटर की तर्ज पर लोगों को चालान भरने के लिए फोन करे। इसके लिए कंपनी को भी भुगतान किया जाएगा। हालांकि, अभी मामला सिर्फ बातचीत के स्तर पर है, आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जा सकता है।