पिछले कई दिनों से राज्य में चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों को इस प्रकार का मांझा न बेचने की वार्निंग दी जा रही थी लेकिन बार-बार समझानें के बाद भी जब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बीते दिन सोमवार को कप्तान के एक आदेश पर मांझा बेच रहे दुकानदारों पर पूरे जनपद में एक साथ कई पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी की गई और चालान किए गए।
दुकानदारों में हड़कप
जिससे प्रतिबंधित मांझा बेच रहे दुकानदारों में अफरातफरी/भगदड़ का माहौल बन गया। कुछ दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए और कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर खिसक गए लेकिन इक्का दुक्का छोड़कर पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा, लगभग एक कुंतल मांझा जब्त/नष्ट किया गया।
चाइनीज मांजे से कई बेजुबान की हो रही मौत
लगातार आ रही शिकायतों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व भी चेतावनी जारी करते हुए अपने फेसबुक पेज के माध्यम से सभी को आगाह किया गया था। जिसमें आमजन द्वारा भी ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया गया था। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष चाइनीज मांजे से कई बेजुबान पशु पक्षियों समेत इंसान भी घायल अथवा मारे जाते हैं। जिस कारण समय-समय पर ऐसे मांजे के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांगे उठती रही हैं।