उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर पीसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है।
युवा ने करा कमाल
आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने इस परीक्षा के परिणामों में सर्वोच्च अंक हासिल करने का मुकाम हासिल किया है।
पीसीएस परीक्षा में टॉपर
बता दे की मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चीनाखान क्षेत्र के रहने वाले वैभव जोशी की, जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा की लोअर पीसीएस परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे वैभव
बता दें कि वैभव का परिवार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के कमलुवागांजा क्षेत्र में रहता है। बैभव बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे, वैभव ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा जिले से प्राप्त की है।
बधाई देने वालों का लगा ताता
बता दे की उन्होंने कानपुर से उच्च शिक्षा की पढ़ाई की। उनके पिता राजेंद्र जोशी जहां भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हैं वहीं उनकी मां उषा जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। वैभव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।