देहरादून: उत्तराखंड में खिल रही चटक धूप के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से प्रदेश में मौसम का मिजाज करवट बदल सकता है।
18 और19 फरवरी ऑरेंज अलर्ट जारी
18 और 19 फरवरी को पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बारिश और भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार को देहरादून में तेज धूप खिली रही और ज्यादातर क्षेत्रों में शुष्क मौसम के कारण ठंड का नाम भी नहीं है।
क्या बोले मौसम विज्ञान
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज शाम से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट है। आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार भी हैं, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।