ऋषिकेश: अगर आप भी अपने घर में किरायदार रखते है तो हो जाएँ सावधान, किरायेदारों का वेरिफिकेशन जरूर कराएं। इसकी अनदेखी करने पर आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
किरायेदार बनकर घर में की चोरी
तीर्थनगरी ऋषिकेश में रहने वाले एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ। यहां किरायेदार बनकर आए चोर ने घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ऋषिकेश शहर में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। पहला मामला आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के बापू ग्राम का है। यहां रहने वाले भगत सिंह के घर किराएदार बनकर आए युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसी तरह आवास विकास में तरुण कुमार की स्कूटी घर के बाहर से चोरी हो गई थी।
ज्वेलरी और स्कूटी बरामद
इस मामले में पुलिस ने गौतम निवासी टिहरी और गीतांशु निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घर से चोरी की गई ज्वेलरी और स्कूटी बरामद की है। चोरी के आरोप में पकड़ा गया गौतम पहले भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने लोगों से किरायेदार रखने से पहले उनका वेरिफिकेशन कराने की अपील की है। बता दे कि विकासनगर में भी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। आरोपियों का नाम सोनू निवासी पनसारी मोहल्ला, शामली (उत्तर प्रदेश), अजय कुमार उर्फ अगुली बचन निवासी पावंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) है। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। चोरों के पास से आभूषण, नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।