देहरादून से बंगलुरु की यात्रा करने वाले लोगों को नई हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है। जी हां.. देहरादून वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक आगामी 15 मार्च से विमानन कंपनी विस्तारा, देहरादून-बंगलूरू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। बता दें कि वर्तमान में विस्तारा कंपनी द्वारा देहरादून और मुंबई के बीच दो हवाई सेवाएं संचालित की जाती है, अब विस्तारा कंपनी की फ्लाइट तीन शहरों से बंगलुरु, देहरादून और मुंबई से आपस में जुड़ जाएंगी।
बंगलूरू के बीच 15 मार्च से होगी संचालित
अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक विस्तारा कंपनी देहरादून-बंगलूरू के बीच अपनी नियमित फ्लाइट संचालित करने जा रही है। यह देहरादून से संचालित होने वाली विस्तारा कंपनी की तीसरी फ्लाइट होगी।
यात्रियों को मिली राहत
इस हवाई सेवा के संचालित होने के बाद यात्रियों को देहरादून-बंगलूरू के बीच सीधी हवाई उड़ान का एक और विकल्प मिल सकेगा। बता दें कि अभी तक इंडिगो कंपनी के द्वारा ही देहरादून-बंगलूरू के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन किया जाता है।
यह है टाइम टेबल
इंडिगो की यह फ्लाइट शाम पांच बजे के करीब बंगलूरू से देहरादून एयरपोर्ट आती है। इस संबंध एयरपोर्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार विस्तारा कंपनी की यह नई फ्लाइट दोपहर 2:55 बजे बंगलूरू से दून एयरपोर्ट पहुंचेगी तथा वहां से यात्रियों को लेकर 3:25 बजे वापस बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी। अगर इसके किराए की बात करें तो वो 4 हजार से 6 हजार के बीच रहेगा