कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंगहोम ने श्रमिक के पैसा न जमा कर पाने पर उसके बच्चे को लेफ्ट अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस (लामा) कहकर भगा दिया। कुछ देर के बाद बच्चे की मौत हो गई।
जाँच की मांग
डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। देखा जाएगा कि नर्सिंग होम का लाइसेंस है या नहीं। पनकी कांशीराम कॉलोनी निवासी अमित श्रमिक हैं। डेढ़ साल का बच्चा कृष्णा कई दिनों से बीमार था। उसकी हालत बेहद खराब थी।
पैसा न जमा करने पर बच्चे को भगाया
सोमवार को अमित पत्नी के साथ कृष्णा को लेकर डॉक्टर की क्लीनिक गए। डॉक्टर ने बच्चे का परीक्षण किया और उसे भर्ती करने की सलाह दी। वहीं पास के एक नर्सिंगहोम में बच्चे को ले गए। वहां पैसा जमा करने के लिए कहा गया। अभिभावकों ने हाथ खड़े कर दिए।
रास्ते में ही बच्चे की मौत
अस्पताल प्रबंधन ने लामा लिखाकर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। परिजन बच्चे को लेकर कल्याणपुर-पनकी रोड पहुंचे ही थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि संबंधित नर्सिंगहोम का रिकॉर्ड उनके पास नहीं है। इसे एक वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था। सीएमओ डॉ. रंजन का कहना है कि बच्चे की मौत हुई। जांच अवश्य कराएंगे।