देहरादून- उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा देहरादून के बहुउद्देशीय कीड़ा हाल मे आयोजित दो दिवसीय नवी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। राजधानी देहरादून की बहुउद्देशीय कीड़ा हाल मे हुए इस आयोजन में पूरे प्रदेश भर के सरकारी विभागों के 45 टीमों के करीब 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
नवी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर पुरुष एकल में कुमाऊं और गढ़वाल एजुकेशन विभाग के अजय पाल ने कड़े मुकाबले में पुलिस विभाग के युगल गौर को दो एक से पराजित किया वहीं पुरुष युगल मैच में पुलिस विभाग के महेश कंडवाल और मनीष पांडे ने कुमाऊं और गढ़वाल एजुकेशन विभाग के नवनीत चौहान और मानस शाह को कड़े मुकाबले में दो एक (2-1)से हराया। वही महिला एकल में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी ने सचिवालय की विमला आर्य को सीधे सेटों में 21-5 , 21-14 से हराया। वहीं महिला डबल्स में पुलिस विभाग की काव्यांजलि और प्राची अवस्थी ने शिक्षा विभाग के रचना और प्रियंका को सीधे सेटों में 21-16, 21-10 से हराया। टीम इवेंट में पुलिस विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल एजुकेशन विभाग को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में शामिल महिला प्रतियोगियों ने इस तरह के आयोजन के लिए सचिवालय बैडमिंटन संघ को धन्यवाद ज्ञापन किया। वही इस अवसर पर डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और चेक प्रदान किया और सचिवालय बैडमिंटन संघ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। वही इस अवसर पर सचिवालय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पीएल शुक्ला ने इस आयोजन में सहभागी बने विभागों को धन्यवाद ज्ञापन किया।