उत्तराखण्ड के मौसम के मिजाज में थोड़ी-बहुत बदलाव देखनें को मिल सकता है। भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलनें की संभावना जताई जरा रहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह से प्राप्त जानकरी के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। लू व हीटवेव में थोड़ा राहत मिल सकती है। वहीं गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के लिए 5 दिनों तक 40 से 45 डिग्री तापमान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों में तप्ती गर्मी से राहत के संकेत नहीं मिल पा रहे हैं। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि 20 मई के बाद से देश में मानसून आने की संभावना बन सकती है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।