हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं के लिए बस सेवा संचालित करने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन द्वारा यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। लेकिन इसे पूरी तरह लागू नहीं किया गया है। इसे अभी पूरा करने में और समय लग सकता है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत के बाद केएमवोय को निर्देशित किया गया था कि वह अपने बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें, जिसके लिए उन्हें 3 महीने का समय भी दिया गया। अब यात्रियों की सुविधाओं को देखकर ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, हालांकि इसे पूरी तरह लागू करने में अभी और समय लगेगा, आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि बेहतर परिवहन व्यवस्था और यात्रियों के सुरक्षा और हितों की दृष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है।