उत्तराखंड की रीड़ की हड्डी कहे जानें वाली चार धाम यात्रा 6 माह के लिए शुरू हो चुकी है। यात्रा की शुरूआत से ही काफी अधिक संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं, श्रद्धालुओं की भीड़ का अन्दाजा चारों धामें की सड़कों पर जाम में फंसे यात्री वाहनों से लगाया जा सकता है। यात्रा शुरू हुए महज दो सप्ताह ही हुए हैं लेकिन इन दो सप्ताह में ही यात्रियों की भीड़ ने पुरानें रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।
मात्र 12 दिनों में चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड
अभी तक चारों धामें में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 7 लाख 23 हजार से अधिक पहुंच गया है। केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा लगभग 3 लाख पार हो चुका है, अभी तक कुल 1,39,656 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। यमुनोत्री धाम में 1,35,537 श्रद्धालु ने किए दर्शन, गंगोत्री धाम पहुचे 1, 25,777 तीर्थयात्री।
पुलिस ने जारी किए 02 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
धामें में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने 02 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा व सहायता के लिए ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश में पुलिस ने 02 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम के अतिरिक्त यात्री उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर भी संपर्क कर पुलिस से सहायता/ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
9548014681 – हेल्पलाइन नंबर.1
8279777808 – हेल्पलाइन नंबर .2
ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन ने बनाया नया रिकॉर्ड
चार धाम यात्रा में चलाए जा रहे कमर्शियल वाहनो के लिए अनिवार्य किए गए ग्रीन कार्ड ने इस बार बीते वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते वर्ष की तुलना में जहां पूरी यात्रा सीजन के दौरान 25 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड बनाए गए थे, वहीं इस यात्रा सीजन के मात्र 15 दिन में ही 23 हजार ग्रीन कार्ड बनाए गए हैं। इसको लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 25 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से एक करोड़ 29 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया था। जबकि इस यात्रा सीजन के शुरुआती 15 दिनों में ही 23 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से 1 करोड़ 22 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है, जो बीते वर्ष करीब पूरे यात्रा सीजन के करीब का आंकड़ा है|