उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव सालरा में सुबह करीब 11 बजें भयानक आग लगने से छह मकान जलकर ख़ाक हो गए हैं। आग पर काबू अभी तक नहीं पाया गया है। ग्रामीणों द्वारा वायुसेना से मदद की गुहार लगाई गई है। आग लगनें के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।
उत्तरकाशी आज सुबह करीब 11:30 बजे गांव में आग लगने की सूचना ने प्रशासन को दी
अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे। इस गांव तक पहुँचने के लिए करीब 8 किलोमीटर का पैदल रास्ता नापना पड़ता है इसलिए वायुसेना से मदद मांगी गई है।
जनपद उत्तरकाशी में मोरी ब्लॉक के दूरस्थ गांव सालरा से सुबह करीब 11:30 ग्राम प्रधान द्वारा एसडीआरएफ को फोन करके गांव में लगी आग की जानकरी दी, सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इस भीषण आग में लकड़ी के बने 6 आवासीय मकान जलकर राख में बदल गए। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गाँव में पानी के श्रोत भी यहाँ से दूर हैं और इस गांव में कुल लगभग 75 से 80 परिवार रहते हैं। गाँव तक पहुँचने लिए 8 किमी का पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत और बचाव कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं साथ ही हेलीकॉप्टर की मदद के लिए वायु सेना से अनुरोध किया गया है।