देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य की धामी सरकार ने फैसला लेते हुए चमोली जिले के जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से सरकार से स्थानीय लोग नाम बदलने की मांग करने के चलते यह बड़ फैसला लिया गया है। लिहाजा 12 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम ज्योर्तिमठ किए जाने की घोषणा की।
केंद्र सरकार को भेजा था प्रस्ताव
राज्य सरकार ने 12 जून को मुख्यमंत्री के जोशीमठ के नाम को बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार ने पिछले साल केंद्र को भेजा था। जिसपर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ का नाम बदलकर उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। यह निर्णय स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के नजरिये से देखा जा रहा है।
सीएम धामी ने दी नाम बदलने की जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय जनता प्रमुखता से इस मांग को सरकार के सामने रख रही थी। लंबे समय से सरकार और मुख्यमंत्री धामी इस पर विचार भी कर रहे थे। लिहाजा, बुधवार 12 जून को नाम परिवर्तन का फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की और बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखे जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई खुशी
जोशीमठ का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ किए जाने पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए सभी सनातन धर्मावलम्बियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।