चमोली: बीते शुक्रवार से लगातार बारिश होने के कारण पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ चूका है और नदी उफान पर है जिसके कारण पिंडर पब्लिक स्कूल, बेतालेश्वर महादेव मंदिर समेत आस पास के कई घरों में पानी भर गया है जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और बताया जा रहा है की ऐसे ही लगातार बारिश रही तो आने वाले समय में भारी संकट पैदा होने की आशंका है |
वही देखा जाए तो पिछले वर्ष 13 अगस्त की आपदा में प्राणमति नदी में आयी बाढ़ के कारण थराली गांव , सुना, देवलगढ़ तथा पेनगढ़ को जोड़ने वाला लोहे का मोटर पुल बह गया था जिसके बहने के बाद गांव के लोग इसके स्थान पर लकड़ी का पुल बनाकर आवाजाही कर रहे थे जो की शनिवार को देर शाम बह गया जिसके कारण इन गावो का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से टूट गया , बताया जा रहा है संपर्क टूटने के कारण इंटर कॉलेज , गर्ल्स इंटर कॉलेज , पिंडेर पब्लिक स्कूल तथा शिशु सदन के बच्चों और व्यापारियों समेत ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | वही सोल घाटी के भी कई गावों का मार्ग भी टूट गया है |
स्थानीय व्यक्ति गंगा सिंह बिष्ट , प्रेम बुटोला समेत व्यापर संघ के अध्यक्ष संदीप रावत और खीमानंद खंडूरी ने बताया की देर रात को भारी बरसात के कारण थराली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 थराली गांव , बेसकान आदि गावों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पुलिया हैं साथ ही पानी की लाइन छतिग्रस्त होने के कारण पेयजल संकट बढ़ गया है तथा बिजली गुल होने के कारण लोग अँधेरे में रहने को मजबूर हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों ने वहां के जिलाधिकारी थराली अबरार अहमद को पत्र लिख कर व्यवाथाओ को दुरस्त करने की मांग की है |
वही उप जिलाधिकारी थराली अहमद अबरार ने बताया है की पीएमजीएसवाई तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों को खोलने तथा डेंजर जोन पर मशीनों को तैयार रखने के आदेश दे दिए गए हैं |
वही आपदा से लड़ने तथा निपटने के लिए डी डी आर एफ तथा पुलिस सहित सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है साथ ही साथ इन्होने जनता से अपील की है की इस भारी बारिश में ज़रूरी हो तोह ही घरों से बहार निकलें वरना न निकले |