देहरादून। 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शनिवार को पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बीते कुछ दिनों से बारिश के साथ तेज गर्मी हो रही है। जुलाई में हो रही बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बारिश से पहले और बाद में धूप खिलने की वजह से उमस परेशान कर रही है। लगातार बारिश होने के बाद ही इससे राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल आने वाले चार-पांच दिनों में इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
तापमान की स्थिति
आज रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29° डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस रहेगा। मसूरी का आज का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस रहेगा। नैनीताल का अधिकतम तापमान 23° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18° रहने के अनुमान लगाया जा है।