देहरादून। पूरे उत्तराखंड में मानसून के आगमन के बाद से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लगातार बारिश हो रही है जिस कारण भूस्खलन से पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही हुई है। भारी बारिश के कारण राज्य के नदी-नाले भी उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिनों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 जुलाई तक पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जनपद में तेज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद 1 अगस्त को बारिश हल्की से मध्यम होने का अनुमान है। कहीं- कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 29 जुलाई के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। जिनमें पहाड़ी जिलों के साथ- साथ देहरादून व आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन देहरादून में ज्यादा बारिश नहीं हुई। आने वाले दो-तीन दिनों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोगों का सतर्क रहना जरूरी है।