देहरादून। राज्यभर में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के दौर बने हुआ हैं। उत्तराखंड़ ज्यादातर नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। खतरे को देखते हुए केदारनाथ यात्रा भी गुरुवार को स्थगित की गई है। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहनें की आसंका है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
राज्य में 126 मार्ग पर आवागमन ठप
मंगलवार को राज्य भर में भारी बारिश के कारण 103 मार्ग बंद थे, वहीं बुधवार को संख्या बढ़कर 126 हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित सीमांत पिथौरागढ़ जिला है। यहां पिथौरागढ़-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग, एक बार्डर रोड और 23 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वर में 8, टिहरी में 11, चंपावत में 2 और टिहरी में 11 मोटर मार्ग बंद है। उत्तरकाशी में 3 राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण मोटर मार्ग, देहरादून में 1 राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। अल्मोड़ा में 1 राज्य मार्ग, 1 जिला मार्ग और 1 ग्रामीण मोटर मार्ग, चमोली में 1 मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग, ऊधम सिंह नगर में 1 मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।