देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बररसनें के बाद मानसून कुछ कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस कमजोर पड़ते मानसून से मैदानी इलाकों में उमस बढ़ने लगी है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम के इसी प्रकार से रहने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र नें शुक्रवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर सभी 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक राज्य में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन हो सकता है। भारी बारिश से नदी व बरसाती नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। हवाई सेवाओं का संचालन प्रभावित हो सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है। अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।