देहरादून। राज्य में कहीं-कहीं जगहों पर भारी बारिश का क्रम बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित अन्य जिलों में तेज बारिश के एक-दो दौर होने की संभावना है।
शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से तेज धूप खिली रही। जिससे तापमान भी बढ़ गया और लोग गर्मी से बेहाल रहे। पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे। शाम के समय झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जबकि शहरी क्षेत्र में इस आधे घंटे की बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। जगह-जगह जल भराव होने के कारण लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ी।
देहरादून की रिस्पना नदी में भी अचानक इतना पानी आ गया कि नदी किनारे खेल रहे दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। एक बच्चे को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चला। लोगों ने उसकी काफी तलाश पर वह नहीं मिला। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे को तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता ना चला। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया। शनिवार को फिर से बच्चे की तलाश की जाएगी।