देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। आंशिक बादलों के बीच हल्की से तीव्र वर्षा का क्रम भी जारी है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 20.04 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर जिले में अति भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून में अतिवृष्टि देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश होने की आसार है। प्रदेश में आज मंगलवार को दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 20.04 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 81% दर्ज की गई है।