देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर तेज बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत नौ प्रदेशों में दो-तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लगभग 18 प्रदेशों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर पड़ रहा असर
प्रदेश में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। रात भर हो रही बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से गंगोत्री, यमुनोत्री व बदरीनाथ हाईवे जगह जगह बाधित हो रहा है। इससे चार धाम यात्रा पर काफी असर पड़ा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है।
हाईवे खुलवान में जुटी प्रशासन
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोरी से आगे गर्म पानी, नेताला, हीना के पास मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। प्रशासन की टीमें मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार जुटी हुई हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर गाड़ के पास मलबा व पत्थर आने से बंद है। कर्णप्रयाग गौचर के पास कमेड़ा मे बदरीनाथ हाइवे बंद हो गया है। बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आ रहा है। मंगलवार रात को हुई बारिश से यहां मलबा आ गया, जिससे सड़क बंद हो गई। एनएच सड़क खोलने में जुटा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला (जोशीमठ), नंदप्रयाग (चमोली), कमेड़ा (गौचर), सुनला (थराली) व विनायक चट्टी (गोविंदघाट) में अवरुद्ध है। चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को जगह जगह मार्ग बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।