देहरादून। प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम ने करवट बदलते हुए फिर से राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने के संकेत दिए हैं। शुक्रवार दोपहर के बाद देहरादून के कई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को चमोली, पौड़ी व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा सकती है, इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के तीन जिले चमोली, पौड़ी व बागेश्वर बारिश से प्रभावित रहेंगे और इन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। यात्रा को देखते हुए चमोली जिले में जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य पांच जनपद देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य में अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इन जिलों में तेज बारिश की संभावना नहीं है।