देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बौछार का सिलसिला जारी है, हालांकि अब भारी वर्षा का क्रम कुछ धीमा पड़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून सहित सात जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून विदा होने से पहले अपने तेवर दिखाएगा। 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश की पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों ने हिदायत दी है कि इन दिनों संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए।
देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। राजधानी में मंगलवार को लगभग 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। लगातार 1 घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी आयी लेकिन शहर की सड़को में जल भराव हो गया। मुख्य चौराहों पर भी पानी भरने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। बारिश के कारण देहरादून का अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि टिहरी का अधिकतम तापमान 24.8 अन्यतम तापमान 16. 8 डिग्री सेल्सियस रहा।