देहरादून। परिवहन निगम पहाड़ी मार्गों पर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए बीएस-6 मॉडल की 130 नई बसें चालू करने की योजना बना रहा है। जिसके निरीक्षण की तैयारी अंतिम चरण पर पहुंच गई है वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि 9 नवंबर को सभी 130 बसे उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। जो यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक व सुविधाजनक बनाएंगी। दरअसल नई मॉडल की बसों से पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुुंचेगा क्योंकि यह पुराने मॉडल की तुलना में कम प्रदूषण फैलाती हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम 130 बीएस-6 मॉडल की बसों को खरीदने की तैयारी में है जिसके चलते अभी इन बसों का अंतिम निरीक्षण का दौर चल रहा है। वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि इन नई बसों का संचालन अधिकतर पहाड़ी मार्गों पर किया जाएगा जिनकी पहुंचने की उम्मीद 9 नवंबर तक जताई जा रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से मसूरी देहरादून और नैनीताल हल्द्वानी रोड पर पर्यटकों समेत लोगों की आवाजाही का दबाव अत्यधिक देखा जाता है इसलिए ज्यादातर नई बसों को पर्वतीय रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसी वर्ष 2024 के फरवरी और मार्च माह में टाटा मोटर को उत्तराखंड परिवहन निगम ने 130 नई बसों का ऑर्डर दिया था जिसके अंतिम चरण की तैयारी चल रही है। बीते एक साल में उत्तराखंड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई इसके अलावा जो पैसे यूपी से मिलने थे वो भी उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल चुके हैं उसी राशि से ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन भत्ते दिए गए थे और अब परिवहन निगम को धीरे-धीरे मुनाफा होने लगा है।